उमर्टी में नई जलापूर्ति योजना का भूमिपूजन

  • 39.40 लाख रुपये की निधि मंजूर

Loading

चोपड़ा. तहसील के उमर्टी गांव में आदिवासी उप-योजना के तहत नई जलापूर्ति योजना का भूमिपूजन विधायक लता सोनवणे द्वारा किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक चंद्रकांत सोनवणे प्रमुख रूप से उपस्थित थे.जैसे-जैसे गांव की आबादी बढ़ रही है, निकट भविष्य में पीने के पानी की समस्या बढ़ रही है.

इसे देखते हुए विधायिका सोनवणे ने एक नई जलापूर्ति योजना के लिए 39 लाख 40 हजार रुपये की निधि मंजूर करवाई और जलापूर्ति योजना का काम भी शुरू करवा दिया. इस समय शिवसेना उप जिला प्रमुख मुन्ना पाटिल, शिवसेना महिला जिला प्रमुख रोहिणी पाटिल, शिवसेना तालुका प्रमुख राजेंद्र पाटिल, विधानसभा क्षेत्र प्रमुख विकास पाटिल, जिला परिषद सदस्य हरीश पाटिल, एके गंभीर, शिवसेना तालुका संयोजक सुकलाल कोली, युवसेना उप-जिला प्रमुख दीपक चौधरी, युवसेना तालुका प्रमुख गोपाल चौधरी, सुनील पाटिल, गणेश पाटिल, रमेशसांगोरे,तेमरया बरेला, अमोल राजपूत, राजू पावरा,जमाल  पावरा, विनू पावरा, पूर्व सरपंच सचिन सांगोरे सहित ग्रामीण उपस्थित थे.