वरनगांव ज्वेलर्स में हुई चोरी का पर्दाफाश

  • पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Loading

जलगांव. मोबाइल फोन औऱ मोटरसाइकिल चोरों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. आरोपियों को  भुसावल न्यायालय ने तीन दिनों की पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार पहुर पालधी के कुछ युवक चोरी, सेंधमारी, मोटर सायकिल चोरी के साथ ही मोबाईल फोन चोरी के अपराधों को अंजाम दे रहे हैं.

इस तरह की सूचना मुखबिर से थाना प्रभारी अधिकारी  किरण कुमार बकाले को मिली थी. जिसके आधार पर  पुलिस दल ने पहुर पालधी से मोहित उर्फ आकाश नरेंद्र जाधव (22) पहुर पालधी ता. जामनेर को हिरासत में लिया. जांच पड़ताल में उसने सहयोगी चोर के रूप में  सिध्दांत उर्फ सोनू अरुण म्हस्के रेल्वे कॉलोनी कंडारी को नामजद आरोपी किया.

आरोपियों ने स्वीकारा अपराध

दोनों ने वरणगांव स्थित राजमल ज्वेलर्स  में चोरी के साथ ही मोटर सायकिल चोरी का अपराध कबूल किया है. चोरों को सफलतापूर्वक सहायक पुलिस  निरीक्षक स्वप्निल नाईक, हेड कांस्टेबल सुनील दामोदरे,जयंत चौधरी, प्रदीप पाटिल, पंकज शिंदे, परेश महाजन, नितिन बाविस्कर, प्रीतम पाटिल, मुरलीधर बारी आदि ने गिरफ्तार किया है.