साहित्य वाणिज्य कॉलेज में मना संविधान दिन

Loading

शिंदखेड़ा. श्री.शि.वि.प्र. संस्था के ना.स. पाटिल साहित्य एवं  वाणिज्य कॉलेज धुलिया में राष्ट्रीय सेवा योजना, राज्य शास्त्र व लोक प्रशासन विभाग की ओर से भारतीय संविधान दिवस मनाया गया.  व्यासपीठ पर प्राचार्य डॉ. मनोहर पाटिल, व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. मोहन पावरा,  प्रा. शशिकांत बोरसे, डॉ. मनीषा कचवे, डॉ. आनंद पवार, डॉ. सदाशिव सूर्यवंशी, डॉ. संभाजी पाटिल आदि उपस्थित थे .

डॉ. मोहन पावरा ने कहा कि हर भारतीय का संविधान पर विश्वास रखना आवश्यक है, क्योंकि संविधान एक महान ग्रंथ है. जीवन जीने की ताकत हमें उससे मिलती है. अध्यक्षीय भाषण में डॉ. मनोहर पाटिल ने कहा कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विश्व के कई  देशों की राज्य घटना का अभ्यास कर भारत के लिए एक आदर्श संविधान का निर्माण किया. उससे नागरिकों का सर्वांगीण विकास हो, अधिकार मिले, इसलिए आज हर व्यक्ति का सामाजिक, शैक्षणिक व राजकीय विकास हो रहा है. कार्यक्रम का सूत्र संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सदाशिव सूर्यवंशी, प्रास्ताविक व आभार डॉ. आनंद पवार ने माना.