corona

  • 1000 से अधिक मरीज मिलते थे पहले
  • 128 रोगी बीते सप्ताह मिले
  • 238 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग

Loading

जलगांव. शहर समेत जिले में कोरोना मरीजों का ग्राफ नीचे आ गया है. पहले जिस तरह से रोगियों की संख्या बढ़ रही थी उसे देखकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गयी थी, पर अब कोरोना पीड़ित न के बराबर ही मिल रहे हैं. वहीं इस बीमारी के मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं. हालांकि सितम्बर से कोरोना मरीजों का मिलना कम होने लगा था. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले यहां ऑक्सीजन पर हजार से भी ज्यादा रोगी थे, अब यह आंकड़ा 200 पर आ गया है.

स्वस्थ मरीजों को सतर्कता बरतने की हिदायत

बीते सप्ताह से अब तक 128 रोगी मिले हैं तो 238 रोगी अस्पताल अस्पताल से ठीक होकर अपने घर गये है. घर पर इन लोगों को सतर्कता बरतने और भीड़ से दूर रहने की हिदायत दी गई है. जलगांव में कोरोना रोगियों की संख्या सितम्बर से कम होने लगी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होकर अपने घर लौटनेवालों का आंकड़ा बढ़ गया.

48355 मरीज अभी तक हुए ठीक

ताजा जानकारी के अनुसार इन्हीं दिनों नए से 128 मरीज मिले हैं. इसके चलते कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 51 हजार 697 पर पहुंचा. इसी सप्ताह ठीक हुए 238 रोगियों को मिलाकर लगभग 48 हजार 355 रोगी ठीक हुए हैं. यानि रिकवरी का यह प्रमाण 93.54 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 2 रोगियों की जान गई है.मालूम हो कि कोरोना बीमारी से अब तक जलगांव में लगभग एक हजार 237 लोगों की जान गयी है.

2105 मरीजों का चल रहा इलाज

जलगांव में अब तक 51 हजार 697 रोगी मिले. 48 हजार355 रोगी ठीक हुए हैं. इस समय 2 हजार 105 पर इलाज चल रहा है. ऑक्सीजन पर 231 मरीज हैं तो आईसीयू में 101 मरीजों को रखा गया है.

धीरे-धीरे कोरोना का असर कम : सचिन पाटिल

जिले में धीरे-धीरे कोरोना का असर कम होता जा रहा है. इससे रहिवासियों के साथ ही प्रशासन को राहत मिली है. इसके बावजूद अभी खतरा पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए लोग अभी भी सतर्कता पर विशेष ध्यान दें.