Long-term exposure to air pollution increases the risk of death from corona: study

Loading

गई 6 लोगों की जान

जलगांव. सोमवार को जिले में कोरोना का जोरदार विस्फोट हुआ है. कोरोना से मौत का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को 6 मरीजों ने कोरोना से जंग हार कर परलोक वासी हो गए. 205 नये मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पिछले कुछ समय से जिले में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों ने सिर्फ जिला प्रशासन  की नींद नहीं उड़ाई बल्कि पूरे प्रदेश को चिंता में डाल दिया.209 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतकों में जलगांव शहर से एक जलगांव एक चालीस गांव से दो रावेर एक और बोदवड से एक इस तरह 6 रोगियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है. 

335 लोगों ने गंवा दी है जान

ज़िले में कोरोना से 335 की मौत हुई है. संक्रमण है कि जलगांव लॉक डाउन सात दिन करने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. लॉक डाउन के अंतिंम दिन सबसे अधिक रोगी जलगांव शहर से 56 मिले हैं. इसी प्रकार से धरणगांव में 22 और एरंडोल से 23 रोगी मिले हैं. जिले के विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध मरीजों के स्वैब की जांच की गई जिसमें भुसावल १६  जलगांव ग्रामीण-9, अमलनेर-8, चोपडा-9, पाचोरा-6, भडगांव-1, यावल-7, जामनेर-5, रावेर-11, पारोला-15, चालीसगांव 4, मुक्ताईगर-7, बोदवड-5 व अन्य ज़िले का एक मरीज शामिल हैं.

तहसील अनुसार कल की स्थिति 

जलगांव शहर-1476, 

जलगांव ग्रामीण- 270,

भुसावल-571, 

अमलनेर-467, 

चोपडा-405, 

पाचोरा-136, 

भडगांव-274, 

धरणगांव-281, 

यावल-324, 

एरंडोल-304, 

जामनेर-340, 

रावेर-441, 

पारोला-330, 

चालीसगाव-156, 

मुक्ताइनगर-185, 

बोदवड-189, 

अन्य जिला 18