कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

Loading

शिंदखेड़ा. धुलिया जिले में भी कोरोना का प्रभाव कम हो रहा है. कोरोना के खिलाफ शुरू लड़ाई सफल होने की पार्श्वभूमि पर शिंदखेड़ा तालुका लोक क्रांति सेना द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरसेवक विजय सिंह राजपूत, उप नगराध्यक्ष भिला पाटिल, विरोधी दल नेता सुनील चौधरी, प्रकाश चौधरी, ईश्वर परदेशी,नरेंद्र अहिरे,सुभाष माली,जयराम बागुल, युवराज कोली आसाराम माली ,पवन देवरे आदि उपस्थित थे.

कई क्षेत्रों से शामिल हुए योद्धा

कोरोना योध्दा के रूप में राजस्व विभाग के कर्मचारी  प्रतिनिधि अपर तहसीलदार सुदाम महाजन ,पुलिस विभाग से इन्स्पेक्टर दुर्गेश एम.तिवारी,आरोग्य विभाग के डॉक्टर व आशा स्वयंसेविका व निजी क्षेत्र में चिकित्सा सेवा देनेवाले डॉ.देवेंद्र पाटिल , डॉ.इद्रीस कुरेशी,डॉ.राजेश वी.वाणी, डॉ.आदम नोमानी,आरोग्य सेवेका अनिता मोरे आरोग्य सेवक भरत माली, सुशीला माली, आशा पाटोले, ललिता बोरसे, मनीषा बडगूजर,जास्विन पठान,वैशालीताई चौधरी, रेनुका बडगुजर,मीना बडगुजर, पत्रकार प्रा. गजानन शास्त्री, प्रा. प्रदीप दीक्षित सुभाष जगताप जितेंद्र मेखे, योगेश चौधरी, चंद्रकांत डागा सहित अन्य  पत्रकार बंधुओं का सम्मान किया गया.

 अपर तहसीलदार ने सुनाई कविता

अपर तहसीलदार सुदाम महाजन ने सभी कोविड योध्दाओं के लिए भिलाऊ भाषा में कविता प्रस्तुत की. पी.आय.दुर्गेश तीवारी ने कोरोना का प्रभाव कम करने कड़े उपाय करने के अनुभव व्यक्त किए. कार्यक्रम का प्रकाश चौधरी, संचालन ईश्वर परदेशी,रूपेश चौधरी ने आभार माना. लो.क्रां.युवा सेना के शिंदखेडा तालुकाध्यक्ष किरण मोरे,शहराध्यक्ष महेश माली ने परिश्रम किए.