11 policemen lost their lives in Corona in Navi Mumbai

Loading

316 मिले नए मरीज 

जलगांव. जलगांव जिले में संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार की देर शाम ज़िले में प्रभावितों की संख्या 7000 के करीब पहुंच गई है, वहीं कोरोना मरीज़ों की मौत का सिलसिला जिला प्रशासन के लाख दावे के बावजूद बढ़ता ही जा रहा है. 6 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाई है. जिले में मृतकों की संख्या 358 के पार पहुंचने से ज़िला प्रशासन की चिंता कम होती दिखाई नहीं दे रही है. कोरोना वायरस ने जलगांव शहर में संक्रमण के रूप में जबरदस्त उपद्रव मचाया है.

गुरुवार को एक ही दिन 316 नए मरीजों का कीर्तिमान जिले ने बनाया है. जलगांव शहर कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. सर्वाधिक 78 मरीजों की पुष्टि जलगांव शहर से हुई है. कुल प्रभावित की संख्या 6970 हो गई है. विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों से ४२३५ संक्रमण ग्रस्त योद्धाओं ने जंग जीत कर घर वापसी की है. कोरोना के एक्टिव 2377 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसी तरह कोविड केयर सेंटर में -१५७७, कोविड हॉस्पिटल में -१७४  डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल  में ५१४ रोगियों का इलाज चल रहा है.