Deer stuck in a thorn bush, citizens pulled out

    Loading

    धुलिया. मार्च के महीने में ही पानी की कमी (Insufficiency of Water)के कारण वन्य प्राणी जंगल छोड़कर शहरों का रुख कर रहे हैं। जिसके प्रति वन विभाग (Forest Department) ने उदासीनता बना रखी है।

    ऐसे में एक हिरन (Deer) पानी की तलाश में जंगल (Forest) में भटक गया। वह शहर में आ गया। यहां पर वह कांटेदार झाडि़यों में फंस गया। जिसे लोगों ने बाहर निकाल कर छोड़ दिया।

    पानी की तलाश में आया था बस्ती में

    मिली जानकारी के अनुसार, कुछ लोग मार्निंगवाक (Morning Walk) कर रहे थे। इसी दौरान लोगों को नटराज चित्र मंदिर के पास खुले स्थान पर एक कांटेदार झाड़ी में हिरन फंसा दिखा। नागरिकों ने हिरन को सुरक्षित बाहर निकाल कर चारा और पानी दिया और उसे वन विभाग को सौंप दिया।