केंद्र की नीतियों की भर्त्सना, कांग्रेस की किसान बचाओ रैली

  • कृषि संबंधी तीनों विधेयक काला कानून

Loading

जलगांव. पाचोरा शहर कांग्रेस, युवा कांग्रेस, स्वास्थ्य सेवा प्रकोष्ठ, जलगांव जिला सोशल मीडिया ने हाल ही में संयुक्त रूप से किसान बचाओ डिजिटल रैली का आयोजन किया. इस मौके पर ऑनलाइन रैली के माध्यम से केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों की कांग्रेस ने जमकर भर्त्सना की है. कृषि संबंधित तीनों विधेयकों को काला क़ानून बताया है.

तहसील निरीक्षक शंकर राजपूत ने कार्यकर्ताओं और किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार ने किसानों के खिलाफ काला कानून लाकर उन्हें बर्बाद करने का काम किया है.

सड़कों पर उतरे देश भर के किसान

 देश भर के किसान सरकार के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं और कांग्रेस नेता राहुल गांधी उन्हें न्याय दिलाने के लिए समर्थन कर रहे हैं. इस कानून के खिलाफ महाराष्ट्र की हर तहसीलों में किसानों की बचाओ रैली आयोजित की गई. कार्यक्रम का आयोजन पाचोरा शहर कांग्रेस, युवा कांग्रेस, स्वास्थ्य सेवा प्रकोष्ठ, जलगांव जिला सोशल मीडिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था.

रैली में पूरे महाराष्ट्र के किसान शामिल

तहसील निरीक्षक शंकर राजपूत, जलगांव जिला सोशल मीडिया के अध्यक्ष सचिन सोमवंशी, शहर अध्यक्ष एड.अमजद पठान, तहसील अल्पसंख्यक अध्यक्ष शरीफ खटीक, जलगांव लोकसभा बूथ समिति अध्यक्ष प्रा. शिवाजी पाटिल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप पाटिल, शकील शेख, जावेद मुल्ला, प्रवीण पाटिल, दिगंबर पाटिल, समाधान अहिरे, फिरोज तडवी, गणेश मिसाल, पी. डी. सोनवणे, पद्मसिंह परदेशी, जगदेव बोरसे, शुभम पाटिल, गणेश पाटिल, जामनेर के संदीप पाटिल उपस्थित थे डिजिटल रैली में पूरे महाराष्ट्र के किसानों ने भाग लिया.