जरूरतमंदों को राशन का वितरण

Loading

  • केशवस्मृति प्रतिष्ठान का आयोजन

जलगांव. केशवस्मृति प्रतिष्ठान ने लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से परेशान परिवारों को मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. 24 से 29 जुलाई के बीच 197 जरूरतमंद परिवारों को राशन अमेरिका स्थित जीवदया फाउंडेशन के संयुक्त योगदान से दिया है. केशवस्मृति प्रतिष्ठान निर्देशक डॉ. धर्मेंद्र पाटील भानुदास येवलेकर और स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा शहर में किए गए सर्वेक्षण के माध्यम से पांचाल वस्ती, भिल्ल वस्ती, समता नगर,पिंप्राला,चौगुले प्लॉट, शनिपेठ,हुडको, मेहरूण , कुसुंबा, टाकरखेडा, दोनगांव, ममुराबाद, नांद्रा ग्राम में तालाबंदी के कारण ग्रामीण बेरोजगार हो गए. 

खाद्य सामग्री में शामिल अनाज

ग्रामीणों को इस मुसीबत के समय संगठन ने मदद का हाथ बढ़ा कर प्रत्येक परिवार को 10 किलो  चावल , 1 किलो चना दाल, 1 किलो मूंगदाल, 1 तेल, 5 किलो आलू , 5 प्याज, 5 आटा, नमक, हल्दी, मिरची पावडर इस तरह की सामग्री का वितरण संचालक डॉ.नितिन चौधरी, संजय नारखेडे अध्यक्ष भरतदादा अमलकर, उपाध्यक्ष नीलकंठ गायकवाड, सचिव रत्नाकर पाटील जीवदया फाउंडेशन के निर्देशन में विनोद पाटील, कुणाल शुक्ला, रोहन सोनगडा, राहुल महिरे आदि ने मेहनत किया है.