डा. भामरे ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

Loading

धुलिया. पूर्व रक्षा राज्य मंत्री एवं सांसद डॉ. सुभाष भामरे शहर में नागरोत्थान योजना के तहत हो रहे विकास कामों का निरीक्षण किया. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़णवीस तथा डॉ.भामरे के प्रयासों से ही इस कार्य के लिए 4 करोड़ रुपये उपलब्ध हुआ है. शहर के प्रभाग 11 स्थित गजानन कालोनी से हमाल मापाड़ी इलाके में नगरोत्थान योजना के तहत नाली और प्ले ब्लॉक के लिए 2 करोड़ 40 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं.

इस वार्ड के विभिन्न हिस्सों में हमाल मापाड़ी मारुति मंदिर के पास सड़क कांक्रीटीकरण के लिए 35 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं. इसी संभाग में लगभग 70 लाख रुपये खर्च से बन रही अंडरग्राउंड गटर के काम का भी निरीक्षण भामरे ने किया. उन्होंने साईं बाबा मंदिर के पास अभय कॉलेज से शांति नगर तक 80 लाख रुपये और 8 लाख रुपये की लागत वाली सड़क और गटर कार्य का भी निरीक्षण किया. 8.5 लाख रुपये की लागत से विट्ठल नगर में कांक्रीटीकरण का भी निरीक्षण किया.

विधायक जय कुमार ने भी किया प्रयास

उल्लेखनीय है कि डॉ. भामरे की मांग तथा प्रयासों को देखते हुए देवेंद्र फड़नवीस ने विशेष कोष से विकास कार्यों को मंजूरी दी थी और निधि मंजूर किया था.इस समय उन्हें पूर्व जल संसाधन मंत्री और विधायक गिरीश महाजन, महाराष्ट्र के पूर्व पर्यटन मंत्री और शिंदखेड़ा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक जय कुमार रावल, भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप भैया अग्रवाल का सहयोग प्राप्त हुआ था.

पार्टी पदाधिकारी रहे शामिल

विकास कार्यों का निरीक्षण करते समय अध्यक्ष सुनील दादा बैसाने, उप महापौर कल्याणी ताई अम्पलकर, पार्षद नागसेन बोरसे, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुणाल चौधरी, मनपा आयुक्त एजाज शेख,मनपा अधिकारी कैलास शिंदे, बीएमसी अधिकारी शाह साहब, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश बागुल वार्ड पार्षद प्रदीप नाना करपे, पार्षद लक्ष्मी बागुल, पार्षद संजय पाटिल, नगरसेविका वंदना थोरात, ठेकेदार अर्जुन वाघ, ठेकेदार पंकज देशमुख, ठेकेदार रमेश बागुल के साथ-साथ स्थानीय नागरिक खाताल  आप्पा, भडांगे दादा, प्रकाश मनोरे भी उपस्थित थे.