17 योद्धाओं ने जीती कोरोना से जंग, पालक मंत्री ने किया स्वागत

Loading

जिलावासियों के लिए सुखद समाचार

 5 साल की बच्ची और 90 साल की महिला शामिल 

धरणगांव/जलगांव. कोरोना वायरस के चिंताजनक माहौल में एक सुखद समाचार प्राप्त हुआ है. धरण गांव के 17 रोगियों ने एक साथ कोरोना वायरस पर मात देकर सही सलामत घर लौटे हैं.इनमें 5 साल की मासूम बच्ची के साथ एक 90 वर्षीय दादी मां ने कोरोना से दो दो हाथ कर महामारी को चारों कोनों चित किया है. पालक मंत्री गुलाबराव पाटिल ने सभी स्वस्थ होकर लौटे व्यक्तियों को गुलाब पुष्प की पंखुड़ियां हवा में बिखेर कर स्वागत किया है.

प्रति दिन मरीज मिलने से दहशत

धरणगांव तहसील सहित शहर में कोरोना संक्रमण के कारण अनेक व्यक्तियों को कोरोना ने संक्रमित कर दिया है.प्रतिदिन सुबह शाम सैकड़ों कोरोना के नए मरीजों के मिलने से ज़िले में हड़कंप मच गया है. वहीं प्रति दिन ज़िले के विभिन्न कोविड अस्पतालों में अनेक मरीज कुशलता से कोरोना वायरस पर मात कर घर लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में तहसील के कोविड सेंटर से कल १७ रोगी  कोरोनामुक्त होकर घर वापसी की है.इनमें ५ साल की वैष्णवी दत्तात्रय पाटिल व ९० वर्षीय वृद्ध महिला जिजाबाई तुकाराम पाटिल भी शामिल है. 

सैनिटाइजर देकर स्वागत

इस अवसर पर, मरीजों को पालक मंत्री गुलाबराव पाटिल, शिवसेना जिला प्रमुख गुलाबराव वाघ और लोक नियुक्त नगराध्यक्ष नीलेश चौधरी द्वारा गुलाब, पेड़ा, आर्सेनिक एल्बम 30 टैबलेट, सैनिटाइजर और गुलाब के फूल से स्वागत किया है.इस अवसर पर शिवसेना उप जिला प्रमुख पी. एम.पाटिल, लोकनियुक्त नगराध्यक्ष निलेश चौधरी, उपनगराध्यक्ष कल्पना विलास महाजन, शिवसेना गटनेता विनय भावे, प्रांताधिकारी विनय गोसावी, तहसीलदार नितिन कुमार देवरे, नायब तहसीलदार प्रथमेश मोहोल, मुख्याधिकारी जनार्धन पवार तथा पूर्व प्रभारी नगराध्यक्ष वासुदेव चौधरी सहित शिवसेना नगरसेवक  शिवसेना शहर प्रमुख राजेद्र महाजन, उप तालुका प्रमुख मोतीलाल पाटिल, विभाग प्रमुख संजय चौधरी, उप शहर प्रमुख किरण अग्निहोत्री, वाल्मीकि पाटिल, अरविंद चौधरी, गोपाल चौधरी, विनोद रोकडे आदि शिवसेना पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

दोहरे शतक के कगार पर संख्या

दूसरी ओर धरनगांव तालुका में रोगियों की संख्या दोहरे शतक की ओर है.अब तक तहसील में 139 रोगी ठीक हो चुके हैं. वहीं 17 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोविड सेंटर में 60 एक्टिव रोगियों का उपचार चल रहा है. इस तरह की जानकारी नायब तहसीलदार प्रथमेश मोहड ने दी है. जलापूर्ति स्वच्छता तथा ज़िला प्रभारी मंत्री गुलाबराव पाटिल ने नागरिकों से सुरक्षित घर में रहने और सरकार के नियमों का पालन करने की अपील की है.

 सेवा भाव में दिखे भगवान

कोविड सेंटर में प्रतिदिन  डॉक्टर, तहसीलदार, नगराध्यक्ष, नगरसेवक, गुलाबराव पाटिल, गुलाबराव वाघ व अन्य सभी लोगों ने हमें समय-समय पर अच्छा भोजन, नाश्ता, दूध और अन्य भोजन उपलब्ध कराया. इस वजह से आज एक बार फिर से दुनिया देख रही है, मैंने उनके द्वारा किए गए सेवा भाव में भगवान को देखा.

-कोरोना मुक्त जीजाबाई तुकाराम पाटिल