हस्ती चेरिटेबल के विद्यार्थियों का कला उत्सव स्पर्धा के लिए चयन

Loading

जलगांव. दोंडाईचा स्थित हस्ती चेरिटेबल ट्रस्ट (Hasti Charitable Trust) द्वारा संचालित हस्ती पब्लिक स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के 9वीं से 12वीं कक्षा की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय कला उत्सव स्पर्धा में हिस्सा लिया था। स्पर्धा में सफल विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय स्पर्धा के चयन किया गया। 

यह स्पर्धा शालेय शिक्षण व साक्षरता विभाग शिक्षण मंत्रालय दिल्ली तथा महाराष्ट्र राज्य शैक्षणिक संशोधन व प्रशिक्षण परिषद पुणे और महाराष्ट्र समग्र शिक्षा जिला परिषद धुलिया की ओर से आयोजित की गई थी।

प्रतिभाओं को निखारने की कवायद

माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तरीय छात्रों की प्रतिभा देखकर और उनकी कला को और भी बढ़ावा देने की दृष्टि से आयोजित कला उत्सव स्पर्धा में हस्ती स्कूल के विद्यार्थियों ने पांच विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लिया था। विद्यार्थियों की कला का निरीक्षण जिला स्तरीय परीक्षण समिति ने किया। इसके बाद विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय स्पर्धा के चयन किया। सफल छात्रों में रुचिता गवते व शैलेष पाव (पारंपरिक गायन) शीतल पावरा (पारंपरिक लोकनृत्य) प्राची  शिनकर (द्विमितीय चित्र) व वंश राजपूत (खिलौने तैयार करना) का समावेश है।

सफल विद्यार्थियों को बधाइयां

उपरोक्त सभी सफल कलाकार छात्रों को हस्ती स्कूल के संगीत शिक्षक किशोर गुरव, प्रवीण गुरव, नृत्य शिक्षक महेश इंद्र्रेकर, गणेश इंद्रेकर, चित्रकला शिक्षक मनोहर यादव, राहुल भामरे और शमीम दादरी का मार्गदर्शन मिला है। हस्ती स्कूल  समिति के अध्यक्ष कैलास जैन, स्थानीय स्कूल सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. विजय नामजोशी और प्रिंसिपल हरिकृष्ण निगम ने कलाकार छात्रों की सराहना की और आगामी राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।