अधिष्ठाता रामानंद को किया सम्मानित

Loading

  • कारगर योजनाओं से कोरोना को किया नियंत्रित

जलगांव. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज तथा जिला अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ. रामानंद जयप्रकाश की कारगर योजनाओं से जलगांव जिला में कोरोना संक्रमण काबू होता दिखाई दे रहा है. नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने अधिष्ठाता का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है. कोरोना वायरस संक्रमण जिले में कहर बनकर उभरा हुआ था. तत्कालीन मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता तथा जिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों में समन्वय के अभाव के कारण कोरोना ने जिले में विकराल रूप धारण कर लिया था. मरीजों के प्रति लापरवाही बरती जा रही थी. इस इस तरह की विषम परिस्थितियों में अधिष्ठाता रामानंद जयप्रकाश ने मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल का पदभार संभाला था. उनके कुशल नेतृत्व के कारण जिले में संक्रमण पर काबू पाया गया है.

जिला अस्पताल का किया कायापलट

इसका श्रेय जलगांव कोविड केयर यूनिट के पदाधिकारियों ने अधिष्ठाता को दिया है. उनके कार्यकाल में जिला अस्पताल की कायापलट हुई है. मरीजों का बेहतरीन इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है.  इस उपलक्ष्य पर कोविड केयर यूनिट की ओर से डॉक्टर रामानंद जयप्रकाश अध्यक्ष हाजी गफ्फार मलिक, यूनिट प्रसिद्ध प्रमुख व शासकीय समन्वयक फारुक शेख, डायरेक्टर अनिस शहा व अन्वर खान सिकलगर ने अधिष्ठाता को स्मृतिचिन्ह, प्रमाणपत्र, शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया है.