विधायक पाटिल की निधि बनेगा जल कुंभ

  • अनुदान का किया गया प्रावधान

Loading

सावदा. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पार्षदों के अथक प्रयास से सावदा शहर में विधायक चंद्रकांत पाटिल के फंड से जलकुंभ निर्माण की अनुमति और अनुदान राशि का प्रावधान किया गया है. इस तरह का पत्र जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है.

वर्ष 1971 में सावदा नगर परिषद के पास 0.45 MLD की क्षमता वाली पानी की टंकी का निर्माण किया गया था और यह लगभग 49 वर्ष पुराना होने के कारण खस्ता हालत हो गयी है. मरम्मत के बाद भी जलकुंभ का इस्तेमाल क्षमता से नहीं किया जा सकता. नए जलकुंभ बनाने का प्रस्ताव सावदा नगर परिषद में पारित किया गया था.

सावदा शहर की हल होगी पानी समस्या

राष्ट्रवादी पार्षद तथा गुट  नेता फिरोजखान तथा सहित अन्य पार्षदों ने विधायक चंद्रकांत पाटिल से पानी की टंकी बनाने के लिए अनुदान राशि की मांग की थी और कहा कि इससे सवादा शहर के नागरिकों की पेयजल की समस्या हल हो जाएगी. विधायक चंद्रकांत पाटिल ने उनके फंड से अनुदान राशि उपलब्ध कराई है. नपा के पार्षदों ने उनका आभार व्यक्त किया है.