भुसावल में जनता कर्फ्यू लागू, नियमों को तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई

Loading

 200 बाइक सवारों पर गिरी गाज

जलगांव. भुसावल में लॉक डाउन के पहले दिन अपर पुलिस अधीक्षक ने नगर में सड़कों पर फालतू भ्रमण करने वाले दो सौ बाइक सवारों पर कानूनी कार्रवाई की है.जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में जुर्माना वसूला है. कोरोना वायरस के आक्रमण के कारण भुसावल शहर सहित तहसील में बड़ी संख्या में कोरोना रोगियों का जमावड़ा लगा है. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए ज़िला प्रशासन ने मंगलवार से 13 जुलाई तक कड़ा लॉक डाउन लगा दिया है .नागरिकों को सड़कों पर डबल सीट और चेहरे पर मास्क नहीं लगाने के आरोप में दोपहर तक दो सौ लोगों पर मामला दर्ज कर जुर्माना वसूला गया.

इस तरह की जानकारी शहर यातायात विभाग प्रभारी निरीक्षक बाबासाहेब ठोंबे ने बताया है. अपर पुलिस अधीक्षक भुसावल भाग्यश्री नवटके ने मंगलवार को भुसावल को दौरा किया है.नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ पुलिस सुरक्षा का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बिना वजह बाहर जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.