दीनदयाल मेडिकल हब में यूनानी को करें शामिल

Loading

जलगांव. सूबे के चिकित्सा शिक्षा, सांस्कृतिक मामलों के मंत्री अमित देशमुख से पंडित दीनदयाल मेडिकल हब में यूनानी को शामिल करने की मांग की गई है. राकां अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष हाजी अब्दुल गफ्फार मलिक के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन दिया गया.

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पंडित दीनदयाल मेडिकल हब योजना जलगांव ज़िले में लागू की जा रही है. इस हब में यूनानी इलाज पद्धति को शामिल कराने की मांग की जा रही है. चिकित्सा शिक्षा, सांस्कृतिक मामलों के मंत्री अमित देशमुख को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मलिक ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि शहर में यूनानी मेडिकल कॉलेज है. पुरानी यूनानी चिकित्सा पद्धति से अनेक व्यक्ति इलाज कराते हैं.

मंत्री ने दिया आश्वासन

पंडित दीनदयाल मेडिकल हब में तत्काल यूनानी को भी शामिल किया जाए. इस तरह की मांग का ज्ञापन मंत्री देशमुख को अल्पसंख्यक विभाग प्रदेशाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मलिक, प्रदेश सरचिटणीस अकरम तेली आदि ने सौंपा. मंत्री अमित देशमुख मालिक को आश्वासन दिया कि मेडिकल हब में यूनानी चिकित्सा पद्धति को शामिल कराने हर संभव प्रयास किए जाएंगे.