केसीई ने कोरोना वारियर्स  को किया सम्मानित

Loading

जलगांव. केसीई सोसाइटी संचालित जनसंवाद पत्रकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना संक्रमण में जान की परवाह न करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले कोरोना वॉरियर्स के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें संस्थान ने सम्मानित किया. केसीई सोसायटी की अमृत महोत्सव वर्षगांठ के अवसर पर केसीई सोसायटी संचालित गुरुवर्य  पाटील विद्यालय, एटी झांबरे माध्यमिक विद्यालय, केसीई शिक्षण शास्त्र व शा. शिक्षणशास्त्र महाविद्यालय और मु. जे. महाविद्यालय के जनसंवाद व पत्रकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अपनी जान की परवाह न करते हुए कर्तव्य का निर्वहन करने वाले पत्रकार, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, डॉक्टर, कंपाउंडर, नर्स, नगरपालिका कर्मचारी, सफाईकर्मियों को प्रमाण-पत्र और गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया.

भंडारी के हाथों दिया गया सम्मान-पत्र

इस दौरान अ. भा.पत्रकार संघ जलगांव तालुका अध्यक्ष सुमित पाटिल, सागर दुबे , निशांत पाटिल,  भगवान सोनार, नरेश बागडे, योगेश सूने, जितेंद्र कोतवाल,  फोटोग्राफर संदीप होले, रवींद्र पाटिल, भूषण हंसकर, रामदास माली, रोशन पवार, नितीन नांदुरकर ,सय्यद जुल्फिकार, अंकुश सुरवाडे, सुरेश कांबले को भी सम्मानित किया गया.

इसी तरह पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों में सचिन भावसार, जयवंत पाटिल,  विश्राम अत्तरदे, राहुल पवार, महेंद्र जगताप, अमर आहेरराव,  महेंद्र गायकवाड, अमित तडवी,  सतीश बाविस्कर, कुणाल मराठे, ज्ञानेश्वर चव्हाण, किशोर पाटिल, ज्ञानेश्वर पाटील, योगेश वारके, अल्ताफ मंसूरी, अमोल बडगुजर,  ज्ञानेश्वर पाटिल, संदीप पाटिल, नीलिमा पाटिल, रघुनाथ सोनवणे, अतुल महाजन  को  संस्थान के सदस्य डी. टी. पाटिल शालेय शिक्षण समन्वयक चंद्रकांत भंडारी के हाथों सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन पर्यवेक्षिका प्रणिता झांबरे, केसीई  जनसंवाद व पत्रकारिता विभाग प्रमुख प्रा. संदीप केदार, योगेश भालेराव के निर्देशन में आयोजित किया गया था.