Mumbai-Hazrat Nizamuddin Superfast will now run daily

Loading

भुसवाल. रेल प्रशासन (Railway administration) द्वारा यात्री सुविधा (Passenger facility) के लिए चलाई जा रही मुंबई-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट (Mumbai-Hazrat Nizamuddin Superfast) विशेष गाड़ी (Special train) को अब प्रतिदिन चलाने का निर्णय करने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। पहले यह गाड़ी सप्ताह में 4 दिन चल रही थी, अब यात्रियों की बढ़ती मांग के कारण रेल विभाग ने इस विशेष गाड़ी को  प्रतिदिन चलाने की सौगात मकर संक्रांति पर यात्रियों को दी है। गाड़ी क्रमांक 01221 डाउन मुंबई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी सुपरफास्ट विशेष गाड़ी अब 19 जनवरी से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलेगी। 

20 जनवरी से होगी शुरू

इसी तरह से गाड़ी क्रमांक 01222 अप हजरत निजामुद्दीन मुंबई राजधानी सुपरफास्ट विशेष गाड़ी भी 20 जनवरी से अगले आदेश तक प्रति दिन चलेगी। उपरोक्त राजधानी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन के हाल्ट के विस्तृत समय के लिए,  www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या NTES App डाउनलोड करें। इस प्रकार की अपील यात्रियों से की है।  यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर यात्रा के दौरान COVID19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने की सलाह दी है।

हजरत निजामुद्दीन-हुबली स्लिप कोच रद्द

रेल प्रशासन द्वारा हजरत निजामुद्दीन मडगांव विशेष गाड़ी में लगाये जाने वाले हजरत निजामुद्दीन-हुबली और हुबली -हजरत निजामुद्दीन स्लिप कोच को रद्द कर दिया गया है। दो विशेष ट्रेनों से निकाल दिया गया है। यात्रियों को इन परिवर्तन पर ध्यान देने की अपील रेल प्रशासन ने किया है। अब गाड़ी क्रमांक 02780 अप हजरत निजामुद्दीन हुबली स्लिप कोच ट्रेन अब प्रस्थान स्टेशन से रद्द कर दी गयी है। इसी तरह से गाड़ी क्रमांक 07305 डाउन हुबली हजरत निजामुद्दीन स्लिप कोच गाड़ी को प्रस्थान स्टेशन से रद्द कर दिया गया है। रेल अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि बदलाव पर ध्यान दें।