देसी रिवाल्वर के साथ एक गिरफ्तार

Loading

शिरपुर. सिटी पुलिस ने अवैध रूप से रिवॉल्वर रखने के आरोप में एक आरोपी को धर दबोचा. उसके पास से जिंदा कारतूस समेत देसी रिवाल्वर पुलिस ने जब्त किया है. मुंबई आर्म एक्ट की धारा के तहत योगेश विजय शिंपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

मुखबिर से मिली थी आरोपी के आने की सूचना

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अधिकारी हेमंत पाटिल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिरपुर इंदिरा नगर निवासी योगेश विजय शिंपी किसी आपराधिक कृत्य को अंजाम देने के लिए शिरपुर शहर स्थित टी पॉइंट के पास आने वाला है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने टी पॉइंट पर नाका बंदी कर आरोपी शिंपी को जिंदा कारतूसों और देसी रिवाल्वर साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस हथियार का मूल्य 15 हजार रुपये बताया है.

कार्रवाई में शामिल पुलिस कर्मी

पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटिल के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर संदीप मुरकुटे, योगेश कोली,बापूजी पाटिल,नरेंद्र शिंदे,स्वप्निल बांगर,अमित रनमल, प्रवीण गोसावी,मुजाहिद्दीन शेख आदि ने कार्रवाई की. संदिग्ध योगेश विजय शिंपी के विरुध्द पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया है.