FILE- PHOTO
FILE- PHOTO

Loading

जलगांव. एक हजार रुपये की रिश्वत स्वीकारते हुए पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो जलगांव ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पटवारी के खिलाफ रिश्वत निरोधक कानून के तहत मामला पंजीकृत कराया गया है. ब्यूरो से प्राप्त जानकारी के अनुसार जलगांव मेहरून इलाके के पटवारी सचिन एकनाथ माली ने शिकायतकर्ता के नाम पर दुकान कराने के एवज में 1000 रिश्वत की मांग की थी. इस संबंध में शिकायतकर्ता ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई. ब्यूरो ने बुधवार को जाल बिछाकर रिश्वतखोर पटवारी एकनाथ माली को सरकारी गवाहों के सामने घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

शिकायतकर्ता पेशे से स्टांप वेंडर विक्रेता है. उसे अन्य एक दुकान उसके नाम कराना थी. जिसके लिए पटवारी ने सहयोग के रूप में 1000 की मांग की थी जिसके चलते ब्यूरो ने जाल बिछाकर पटवारी माली को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. इस कारवाई को  एसीबी डिवायएसपी गोपाल ठाकुर के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक निलेश लोधी, सहाय्यक फौजदार रविंद्र माली, हेड कांस्टेबल अशोक अहीरे, सुनिल पाटिल, सुरेश पाटिल, वंदना अंबीकार, शैला धनगर, सुनिल शिरसाठ, मनोज जोशी, जनार्दन चौधरी, प्रविण पाटिल, नासिर देशमुख व ईश्‍वर धनगर आदि ने अंजाम दिया.