सफाई कर्मियों के वेतन का हो भुगतान

  • कामगार संगठन ने ज़िला प्रशासन से लगाई गुहार

Loading

जलगांव. ग्रामीण सफाई कर्मियों का बकाया वेतन अदा नहीं किया गया है. जिसके चलते कर्मियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए वेतन भुगतान किये जाने की गुहार कामगार संगठन ने ज़िला प्रशासन से लगाई है.

महाराष्ट्र प्रदेश सफाई कामगार पार्टी, जलगांव ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ज़िला अधिकारी अभिजीत राउत के माध्यम से जिला ग्रामीण स्वच्छता कर्मियों का बकाया वेतन भुगतान करने की मांग की है. 

आर्थिक तंगी से गुजर रहे कर्मी

इस संबंध में राउत को ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों के स्वच्छता कर्मियों को कई महीनों से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. जिसके चलते कर्मचारियों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है.सरकार ग्रामीण स्वच्छता कर्मियों को बकाया भुगतान तत्काल करें इस तरह की मांग का ज्ञापन जलगांव जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उध्दव  ठाकरे,  ग्रामीण विकासमंत्री  हसन मुसरिफ को गणेश भैय्या बारसे महाराष्ट्र प्रदेश सफाई कामगार के नेतृत्व में प्रदीप आदिवाले (रोझोदा) अजय बडे यावल ,दिलीप पंडित (वडगाव) प्रकाश आदिवाले (खिरोदा) अमन  पचरवाल ( फैजपुर) मुकेश परिहार( सवखेडा) पवन आदिवाले (फिरोदा) मनोहर जाधव (नाव्ही) अनिल  चावरे (नाव्ही) अजय हांस्कर दहेगाव सावखेडा. राका  बारसे (भुसावल) रघुनाथ सुका सालवे (सवखेडा) किशोर जावा (निंभोरा) आदि ने सौंपा.