Wardha Corona: Death of a coronabonded elderly in Gurgaon

Loading

जलगांव. कपास पर कीटनाशक छिड़काव करते समय युवा किसान कीटनाशक से बेहोश हो गया. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान किसान अशोक उर्फ बुधा एकनाथ पाटिल  की विष बाधा के कारण मौत हो गई. युवा किसान अशोक उर्फ बुधा एकनाथ पाटिल सोमवार की दोपहर को शिरसोली इलाके के नेव्हरे स्थित खेत में कीटनाशक छिड़काव कपास की फसल पर कर रहे थे.

विषबाधा होने के कारण उनकी हालत चिंताजनक तत्काल उपचार के लिए डॉ. उल्हास पाटिल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह 7:30 बजे उनकी मौत हो गई. मंगलवार की दोपहर को पोस्टमार्टम कराकर शव अंतिम संस्कार कराने परिजनों को सौंप दिया गया.