Racist, anti-female content in America Online Learning Program: Parent

Loading

जलगांव. डॉ प्रियंका सोनी “प्रीत”द्वारा संचालित “हिंदी साहित्य गंगा संस्था” एवं “अमृतधारा फाउंडेशन जलगांव”द्वारा “अमृतधारा सखियों की टोली” व्हाट्सएप ग्रुप के राजभाषा हिंदी दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय कवियत्री सम्मेलन का ऑनलाइन गूगल मीट पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. खास बात यह थी कि साउथ अफ्रीका की निवासी जाहिदा बानो ने इस अंतरराष्ट्रीय कवियत्री सम्मेलन में सम्मिलित होकर सभी को अचंभित कर दिया. जाहिदा बानो का कभी भारत आना हुआ था और उस समय उन्होंने हिंदी बोलना हिंदी लिखना सीखा और उसी की बदौलत उन्होंने अपनी जुबान से टूटी फूटी भाषा में अपने द्वारा भारतीय राजभाषा हिंदी दिवस पर हिंदी को ही लेकर एक कविता लिखकर सभी को सुनाकर अचंभित कर दिया.  

50 कवित्रियां हुईं शामिल

इस गूगल मीट द्वारा आयोजित सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रदेशों  से 50 कवित्री और से भी ज्यादा महिलाओं ने अपनी हिंदी को लेकर कविताओं का पाठ किया, रिसर्च पेपर पढ़े गए. संस्मरण  लेख  आर्टिकल सभी के माध्यम से हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित करने हेतु चर्चा करके दिलों में हिंदी के प्रति प्रेम की ज्योति प्रज्वलित की. इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर झांसी के वरिष्ठ साहित्यकार निहाल चंद्र शिवहरे जी को आमंत्रित किया गया था.

महिमा शुक्ला ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

कार्यक्रम अध्यक्ष इंदौर के वरिष्ठ साहित्यकार महिमा शुक्ला, प्रमुख अतिथि मालती सिसोदिया अमरावती और  वरिष्ठ साहित्यकार अमरजीत कौर के सानिध्य में इस कवियत्री सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रियंका सोनी “प्रीत’ द्वारा किया गया और आभार हरियाणा की अनीता पांचाल द्वारा किया गया.  इस कार्यक्रम में डॉक्टर कुमुद वाला हैदराबाद, डॉक्टर दीपिका राव राजस्थान, अनीता मंदिलवार छत्तीसगढ़, सुमित्रा गुप्ता कल्याण, चारू मित्रा नागर, डॉ शैल चंद्रा धमतरी, मधुबाला दुबे जबलपुर, लता सिंघई अमरावती, अंजना मुरलीधर लाहोटी अमरावती, शबनम भारतीय राजस्थान, सुमन चौधरी सुमन बिजनौर, आशा गर्ग इंदौर, डॉ. प्रभा गुप्ता, अर्चना पांडे, आशा दिनकर दिल्ली, अंजनी अग्रवाल कानपुर, डॉक्टर मनोरमा पांडे नोएडा, डॉक्टर सुषमा सिंह आगरा, हेमलता मिश्रा नागपुर, आरती सोमानी अमरावती, इंद्राणी साहू सांची अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान के द्वारा की गई.