Policeman hit couple with vehicle, case registered

Loading

  • पत्नी की हत्या का मामला

जलगांव. एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल नरेन्द्र भगवान सोनवणे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराए जाने के कारण पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पंजाब राव उगले ने तत्काल प्रभाव से सोनवणे को पुलिस सेवा से निलंबित करने का आदेश दिए हैं. आशा बाबा नगर स्थित श्यामराव नगर निवासरत सोनाली नरेंद्र सोनवणे की विवाहिता की 10 जुलाई की सुबह जलकर मृत्यु  हो गई थी.

जलने से हुई थी मौत

मृतका के परिजनों ने विवाहिता को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित के आरोप में पति पुलिस कर्मी नरेंद्र भगवान सोनवणे, सास प्रमिलाबाई, ससुर भगवान कौतिक सोनवणे, देवर योगेश, दीरानी स्वाति योगेश सोनवणे (सभी निवासी आशाबाबा नगर) और ननद सरला देशमुख (परभणी) के खिलाफ 13 जुलाई को रामानंद नगर पुलिस स्टेशन में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था. 

मृतका के परिजनों की शिकायत पर हुई कार्रवाई

मृतक महिला के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद  हत्या और दहेज की धारा 23 जुलाई को बढ़ा दी. पुलिस कर्मी द्वारा प्राथमिक रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेजी गई थी. तदनुसार डॉ उगल ने कॉन्स्टेबल नरेंद्र सोनवणे के खिलाफ निलंबन आदेश जारी किया है. मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.