Elections to 27 gram panchayats of Ambernath taluka on 15 January

  • 783 ग्राम पंचायतों में 15 को होगा मतदान

Loading

जलगांव. जिले की लगभग 783 ग्राम पंचायतों में चुनाव (Gram Panchayats Election)  प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसे लेकर क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है. चुनाव को देखते हुए प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है. चुनाव अभियान (election campaign) की शुरुआत बुधवार 23 दिसंबर से शुरू हो रही है. जिले की 783 ग्राम पंचायतों (Gram Panchayats) के लिए 15 जनवरी को मतदान होगा. इसके चलते सबंधित तहसीलदारों ने चुनाव निर्णय अधिकारी (Election officer) नियुक्त कर लिए हैं.

अधिकारियों का दिया गया प्रशिक्षण

चुनाव निर्णय अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण वर्ग भी लिया गया. चुनाव प्रक्रिया के लिए तहसील कार्यालय में एक टेबल लगाई जा रही है. सोमवार को बैरिकेड्स लगाए गए और टेंट लगाने का काम शुरू कर दिया था. शेष कार्य मंगलवार को पूरे किए गये. तहसील कार्यालय में नामांकन फार्म, जांच कक्ष, जमा कक्ष और अन्य कक्ष शुरू किये गए हैं. जलगांव तहसील (Jalgaon Tehsil) में तहसीलदार नामदेव पाटिल, निवासी उप तहसीलदार दिलीप बारी की देखरेख में चुनाव कर्मचारी और अधिकारी काम कर रहे हैं.

चुनाव आवेदन ऑनलाइन भरना होगा. इसके बाद इसे प्रिंट करना होगा और प्रिंट और अन्य दस्तावेजों के साथ तहसील कार्यालय में जमा करना होगा. तहसील कार्यालय में लगेंगे 43 टेबल चुनाव प्रक्रिया के दौरान तहसील कार्यालय में 43 टेबल लगाए जाएंगे. ग्राम पंचायत नुसार नामांकन स्वीकारें जाएंगे. चुनाव प्रचार 23 से शुरू होगा. इसके चलते राजनीतिक दलों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जलगांव तहसील में महत्वपूर्ण व १० हजार से ज्यादा जन संख्यावाली ग्राम पंचायतों के चुनाव हो रहे हैं. इसको लेकर ग्रामीण संभाग के युवाओं में जोश दिखाई दे रहा है.

जलगांव तहसील में 43 ग्रापं में चुनाव

जलगांव तहसील में 43 ग्राम पंचायतों के चुनाव होने है. इसमें शिरसोली, नशीराबाद, जलगांव, कुसुम्बा, चिंचोली, रायपुर कंडारी, असोदा, आव्हाने, रामदेवबाड़ी, ममुराबाद, तरसोद, उमाला, वडनगरी, भादली, कड़गांव, भोकर, कठोरा, आवार, सावखेड़ा, शेलगांव, रीधूर, मोहाडी, वावड़दे, म्हसावद और वडली आदि गांवों की ग्राम पंचायतों का समावेश है.

ऐसा चुनावी कार्यक्रम

आवेदन जमा करने का समय: 23 से 30 दिसंबर, छंटनी – 31 दिसंबर, नामांकन की वापसी, आवंटन: 4 जनवरी 2021 और मतदान 15 जनवरी को होगा और मतगणना: 18 जनवरी को होगी.