बिजली कटौती से जनता हलाकान

Loading

नियमित बिजली आपूर्ति करने की मांग

भुसावल. बिजली आपूर्ति सुनिश्चित नहीं किए जाने के कारण भुसावल शहर में बिजली महावितरण कंपनी के प्रति ग्राहकों में रोष व्याप्त है. शिकायत करने पर भी ग्राहकों की उपेक्षा बिजली विभाग कर रहा है. बिजली कटौती की शिकायत करने पर अधिकारियों से कोई ठोस समाधान नहीं निकल रहा है. नागरिकों ने बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है.

बिना सूचना के काट दी जाती है बिजली

भुसावल शहर में प्रतिदिन तीन से चार घंटे की बिजली कटौती बिना कोई पूर्व सूचना के  किया जा रहा है.साथ ही शहर के उत्तरी हिस्से में बिजली की आपूर्ति साढ़े तीन घंटे तक कटौती की गई. जिससे शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए बिजली विभाग का नंबर हमेशा व्यस्त रहता है जिसके कारण नागरिकों ने किससे मदद मांगे. इस तरह का प्रश्न उपस्थित हुआ है. नंबर व्यस्त रहने से ग्राहक नाराज हैं.

नए सब स्टेशन से भी हल नहीं हुई समस्या

कई सालों से भुसावल के नागरिक बिजली कटौती समस्या से परेशान हैं प्रशासन नए सब स्टेशन बनाए हैं. इसके बाद भी बिजली आपूर्ति की समस्या हल नहीं हुई है. उपभोक्ता बिजली की किल्लत और बढ़ते बिजली बिलों से भी पीड़ित हैं. इसे दूर करने की गुहार लगाई है.