Railway
File Pic

Loading

भुसावल. नवरात्र, दशहरा एवं दिवाली के मौके पर रेलवे ने यात्रियों के लिए 4 विशेष गाड़ियों का तोहफा दिया है. यात्रियों से इन दोनों का लाभ उठाने की अपील मध्य रेलवे प्रशासन ने की है. अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे प्रशासन ने 4 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियों का उपहार त्योहारों के सीजन में यात्रियों को दिया है.

सभी गाड़ियां पूरी तरह से आरक्षित

ये गाड़ियां पूरी तरह से आरक्षित रखी गई हैं. कंफर्म टिकट होने पर ही ट्रेन में बैठने की अनुमति यात्रियों को दी गई है. 23 अक्टूबर से कानपुर – लोकमान्य तिलक कानपुर (12 फेरी)  ट्रेन नंबर 04151 अप कानपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन – 23 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हर सोमवार,  शुक्रवार को प्रस्थान स्टेशन से, 16.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 15.30 बजे तक पहुचेगी. यह गाड़ी मंगलवार, शनिवार – भुसावल – 09.00 / 09.05, नाशिक रोड – 11.50 / 11.52 तक रुकेगी.

ट्रेन संख्या 04152 डाउन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से कानपुर स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक हर  मंगलवार, शनिवार को प्रस्थान स्टेशन से 16.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन कानपुर से 15.25 बजे तक पहुचेगी.

यह गाड़ी नाशिक रोड – 20.03 / 20.05 भुसावल – 22.55 / 23.00, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, फतेहपुर आदि स्टेशनों पर रुकेगी.

झांसी-पुणे – झांसी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 04183 अप झांसी से पुणे स्पेशल ट्रेन 21.10.2020 से 25.11.2020 तक हर बुधवार को प्रस्थान स्टेशन से 12.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.15 बजे पुणे पहुंचेगी. यह भुसावल – 23.40 / 23.45, गुरुवार – मनमाड – 02.30 / 02.35 रुकेगी.

अप झांसी से पुणे स्पेशल ट्रेन

22.10.2020 से  26.11.2020 हर गुरुवार को प्रस्थान स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.35 बजे झांसी पहुंचेगी. स्टॉप – मनमाड -2030 / 20.35, भुसावल -22.40 / 22.45, हरदा, इटारसी, भोपाल, बिदिशा, बीना, ललितपुर, बबीना.

छपरा – मुंबई – छपरा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 05101 अप छपरा से मुंबई स्पेशल ट्रेन 20.10.2020 से 24.11.2020 तक हर मंगलवार को प्रस्थान स्टेशन से 21.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 06.15 बजे मुंबई पहुंचेगी. यह गाड़ी बुधवार – खंडवा – 20.57 / 21.00, भुसावल – 22.50 / 22.55, गुरुवार – मनमाड – 01.07 / 01.10, नासिक – 02.07 / 02.10 रुकेगी.

मुंबई से छपरा स्पेशल ट्रेन

23.10.2020 से 27.11.2020 तक  हर शुक्रवार को प्रस्थान स्टेशन से पर 15.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.40 बजे मुंबई पहुंचेगी. स्टॉप – नाशिक -19.20 / 19.25. मनमाड -2037 / 20.40, भुसावल -23.20 / 23.25, शनिवार – खंडवा – 02.30 / 02.35, इटारसी, भोपाल, झासी, उरई, कानपुर, ऐशबाग, बादशाह नगर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर.,  देवरिया सदर, भटनी, सिवान.

गोरखपुर-पुणे – गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 05029 अप गोरखपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन  22.10.2020 से  26.11.2020 तक हर गुरुवार को प्रस्थान स्टेशन से 17.25 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.30 बजे पुणे पहुंचेगी. यह गाड़ी शुक्रवार – खंडवा – 14.40 / 14.45, भुसावल – 16.55 / 17.00, मनमाड – 19.45 / 19.50. रुकेगी.

पुणे से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हर शनिवार को प्रस्थान स्टेशन से 11.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 20.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. शुक्रवार – मनमाड – 17.20 / 17.25 भुसावल 19.50 / 19.55 – खंडवा – 23.40 / 23.45 रुकेगी.

कोरोना नियमों का पालन जरूरी

केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को इन विशेष ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति होगी. यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर यात्रा के दौरान कोविड -19 से संबंधित सभी मानदंडों का पालन करने की अपील भुसावल मध्य रेल विभाग के डीआरएम ने की है.