20 साल बाद सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

    Loading

    धुलिया. शहर के साकरी रोड स्थित मिशन कंपाउंड (Mission Compound) क्षेत्र में करीब 20 साल बाद सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ सांसद सुभाष भामरे (MP Subhash Bhamre) के हाथों से किया गया। इस मौके पर महापौर चंद्रकांत सोनार, भाजपा महानगर अध्यक्ष अनुप अग्रवाल, मेथोडिस्त चर्च प्रमुख फादर राजेंद्र पाटोले, वरिष्ठ समाजसेवक जोसेफ मलबारी, नगरसेविका किरण कुलेवार, पूर्व सभापति सुनील बैसाणे, नगरसेविका कशी उदासी, कोंडाजी व्यायाम शाला के अध्यक्ष राकेश कुलेवार, गजेंद्र जगदाले, रमेश वाघ, सुभाष सपकाल, संजय सपकाल, हर्ष बंटी कसोटी, रविकांत जाधव, हर्शल लोंढे, गुलशन उदासी, अमोल पाटील, राजेंद्र कुलेवर आदि उपस्थित थे। 

    क्षेत्र पिछले कई वर्षों से उपेक्षित

    मिशन कंपाउंड, इस क्षेत्र में बडी संख्या में ईसाई समुदाय के परिवार रहते हैं। पिछले कई सालों से इस क्षेत्र के विकास पर किसी की ध्यान नहीं था, लेकिन भाजपा ने सत्ता में आने के बाद इस क्षेत्र में विकास कामों का वादा किया था। नगरसेवक किरण कुलेवार ने क्षेत्र की सभी सड़कों की मरम्मत को पूरा करने का काम किया। उन्हें पूर्व सभापति, पार्षद हर्ष कुमार रेलान और कशिश उदासी ने सहायता प्रदान की। यह क्षेत्र पिछले कई वर्षों से उपेक्षित है, इसलिए इस क्षेत्र के नागरिकों को बरसात के मौसम में एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता था। नगरसेवक कोष से यह काम पूरा होने पर इस क्षेत्र के नागरिकों ने संतोष जताया है।