संवेदना हॉस्पिटल में 60 बेड़ों की सुविधा, उद्घाटन 25 को

  • बाद में और बढ़ाए जाएंगे बेड

Loading

जलगांव. पुणे की केएम हेल्थकेयर संस्था से संबंधित स्पेशालिटी हॉस्पिटल का शहर में निर्माण हुआ है. इस हॉस्पिटल का उद्घाटन रविवार 25 अक्टूबर को होगा. डॉ. राकेश नेवे और डॉ. महेश ब्राह्मणकर समेत विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में दी.

सर्जन राकेश नेवे ने बताया कि केएम हेल्थकेयर संस्था के पुणे में अत्याधुनिक तीन हॉस्पिटल कार्यरत हैं. अब संस्था जलगांव में अपना मल्टी स्पेशालिटी हॉस्पिटल शुरू करने जा रही है. जलगांव का हॉस्पिटल शुरुआत में 60 बेड़ों का होगा. इसके बाद और 20 बेड बढ़ाए जाएंगे. इसके अलावा 16 बेड का आईसीयू, 3 अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑप्रेशन थियेटर,स्ट्रांग इंफेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिसेस समेत लेजर सर्जरी विभाग रहेगा. चौबीस घंटे उपलब्ध रहेगी सेवा

हॉस्पिटल में चौबीसों घंटे सेवा दी जायेगी. हॉस्पिटल की अपनी एम्बुलेंस है तो फार्मेसी, रेडियो डाइग्नोस्टिक और एमरजेंसी सेवा विभाग भी कार्यरत रहेगा. हॉस्पिटल के प्रबंधन में डॉ. महेश ब्राह्मणकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उन्हें हॉस्पिटल प्रबंधन का 14 साल का अनुभव है.जलगांव के कई रोगियों को इलाज के लिए मुंबई, पुणे, नाशिक या औरंगाबाद जाना पड़ता था.

विशेषज्ञों की टीम करेगी उपचार

अब उन्हें बड़ी से बड़ी बीमारी के इलाज के लिए बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं. हॉस्पिटल में राकेश नवे, रेमिटोलॉजिस्ट डॉ. सूरज कोडक, प्लॅस्टिक सर्जरी एंड हैंड सर्जरी स्पेशलिस्ट मयूर गोकलाणी, डायबिटोलॉजिस्ट डॉ. मुकेश बुधवाणी, स्त्रीरोग विशेषज्ञ नूपुर काले, स्ट्रोक कन्सल्टेंट डॉ. संजय पवार, एमडी फिजिशियन डॉ. सुदर्शन पाटिल समेत लगभग 25 से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम यहां रोगियों को सेवा देगी. ऐसी जानकारी दी गयी. इस समय शहर के डॉक्टर उपस्थित थे.