कोविड-19 और टायफॉइड के एक जैसे लक्षण, कोरोना का परीक्षण कराएं : डीएम राऊत

Loading

जलगांव. जिलाधिकारी अभिजीत राऊत ने डॉक्टर और नागरिकों से अपील की है जिन मरीजों को टाइफाइड रोग की पुष्टि की गई है. ऐसे सभी मरीजों को तत्काल प्रभाव से कोरोना परीक्षण कराना चाहिए, क्योंकि कोविड-19 और टाइफाइड के एक सामान लक्षण हैं. खुद की और परिवार की सुरक्षा के लिए डॉक्टर और मरीजों से परीक्षण कराए जाने की अपील डीएम ने की है.

कोरोना के साथ टाइफाइड का डंक

जलगांव जिले के नागरिकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अभिजीत राऊत ने आह्वान किया है कि ज़िले में कोरोना के साथ ही टाइफाइड के संक्रमण ने पंख पसार रखा है. कोरोना और टाइफाइड में एक ही लक्षण होने के कारण मरीजों को सांस लेने में तकलीफ आदि समस्या निर्माण होती है. 

इलाज कोविड-19 अस्पतालों में किया जाए

सामान्य चिकित्सक मेडिसिन डॉक्टरों से जिलाधिकारी राऊत ने अपील की है. ऐसे मरीजों को अगर टाइफाइड की पुष्टि होती है तो तत्काल कोरोना परीक्षण कराया जाए और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनका इलाज कोविड-19 अस्पतालों में किया जाए ताकि परिवार मोहल्ले और नगर में कोरोना के संक्रमण का फैलाव न हो इस तरह की अपील उन्होंने स्थानीय चिकित्सकों से की है.