भुसावल मंडल में विशेष टिकट जांच मुहिम

Loading

  • 1338 यात्री अवैध रूप से यात्रा करते पकड़ाए
  • 1216270 रुपए वसूला गया जुर्माना

भुसावल. कोरोना महामारी के बीच रेल प्रशासन सतर्कता एवं सावधानी के साथ अपना कार्य करते आ रहा है. इस भीषण महामारी में भी मध्य रेल के भुसावल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा बिना टिकट/अनुचित टिकट/ वरिष्ठ नागरिक रियायत का दुरुपयोग जैसी यात्रा को रोकने हेतु 14 सितंबर तक भुसावल-मनमाड खंड के बीच गाड़ी क्र. 01094 व 02779, भुसावल-नाशिक खंड के बीच गाड़ी क्र. 02142 व 02534, भुसावल-खंडवा खंड के बीच गाड़ी क्र. 02779, 01093,  01016,  01072,  02150 व गाड़ी क्र.  02541 में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया.

15 टिकट निरीक्षकों ने लिया भाग

भुसावल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक युवराज पाटील के मार्गदर्शन तथा मंडल वाणिज्य प्रबंधक  बी.अरुण कुमार के दिशा- निर्देश से इस अभियान का आयोजन किया गया. इस मुहिम में प्रतिदिन 15 टिकट जांच कर्मचारियों ने 1338 यात्रियों को अनियमित यात्रा करते हुए पकड़ा है. इन यात्रियों से कुल रुपये 12,16,270 जुर्माने के रूप में वसूल किए गए. इस मुहिम में बिना टिकट यात्रा करने वाले 1044 केसेस में 8,19,975 रुपये, टिकटों का हस्तांतरण करने वाले केस में 42 से  61,340/- का दंड, वरिष्ठ नागरिक कोटे का दुरुपयोग करने वाले 177 मामले में 2,20,105 रुपए का दंड, निम्न वर्ग का टिकट लेकर उच्च वर्ग में यात्रा करने वाले 75 केसेस में 1,15,030 रुपए वसूल किया गया.