मुहम्मद की जीवनी पर वक्तृत्व स्पर्धा

Loading

जलगांव. स्थानीय इकरा शिक्षण संस्था द्वारा संचालित इकरा उर्दू हाईस्कूल सालार नगर में रबीउल अव्वल के उपलक्ष्य में हजरत मुहम्मद साहब की जीवनी पर ऑनलाइन वक्तृत्व स्पर्धा का आयोजन किया गया. यह स्पर्धा मुफ़्ती अबुजर की अध्यक्षता में हुई. इस समय प्रमुख अतिथि के रूप में शालेय समिति चेयरमैन एस एम जफ़र, संस्था सदस्य रशीद शेख, नियामक मौलाना अख्तर सिद्दीकी, हाफिज शफीक पटेल, डॉ. आफाक अंजुम आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक स्कूल के मुख्याध्यापक डॉ. शेख हारून बशीर ने किया.इस ऑनलाइन स्पर्धा की शुरुआत में नात पढ़ी गयी. भाषण में शाह हुमेरा को पहला स्थान

भाषण में शाह हुमेरा रियाज अहमद ने प्रथम स्थान पाया. द्वितीय स्थान हाना अनीस पटेल को मिला. पनात पठन में अर्मिन इकबाल खान, जिया रहीम पिंजारी, सालेहा नूर मुहम्मद, रैयान सलीम खाटिक, जिया खान ने स्थान पाया. मुफ़्ती अबुजर ने मुहम्मद सल्ल के बारे में उपस्थितों को विस्तृत रूप से बताया. कार्यक्रम का संचालन अनीस अहमद शेख ने किया. कार्यक्रम को फरहान अब्दुल रउफ,अब्दुल कय्यूम, रिजवान शेख, शेख जावेद असलम, फरहत तबस्सुम, महफूजा खान और तबस्सुम सैय्यद  ने सफल बनाया.