एसटी बस पलटी, 15 यात्री मामूली रूप से घायल

Loading

रावेर. मंगलवार को रावेर जलगांव रोड पर एसटी बस वाहन चालक की लापरवाही के कारण बस सड़क मार्ग से उतर कर नाले के गड्ढे में गिरकर दुर्घटना में 15 यात्री घायल हो गए. उन्हें प्राथमिक उपचार के बा दूसरी बस में ले जाया गया. यात्रियों ने बताया कि बस ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क मार्ग से उतर कर किनारे स्थित छोटे गड्ढे में उतरने के कारण बड़ी दुर्घटना होने से टल गई.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को रावेर से एक एसटी बस जलगांव जाने यात्रियों को लेकर निकली. ओवरटेक करते समय अचानक बस का अगल टायर फट जाने के कारण बस सड़क किनारे स्थित एक नाले में पलटी हो गई. बस में सवार 15 यात्रियों को मामूली चोटें आने से घयाल हुए. सड़क हादसे की जानकारी प्राप्त होते ही स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से घायल यात्रियों को अस्पताल रवाना किया. घायल यात्रियों को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया.  उसके बाद, बस डिपो प्रमुख ने एक और बस बुलाई और यात्रियों को जलगांव भेजा.