Strict action should be taken against the murder accused

    Loading

     साक्री. तहसील के देशशिवाड़े ग्राम में युवक की हत्या मामले की उच्च स्तरीय जांच कर संबंधित दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने की है। जिलाधिकारी संजय यादव को संबोधित करते हुए भीम आर्मी ने जिला प्रशासन को अवगत कराया कि 8 मई 2021 को मामूली विवाद में देवेंद्र म्हारु सांवले की आरोपी  राहुल पुंजाराम सोनवणे, विशाल देवीदास सोनवणे, प्रकाश उत्तम सोनवणे आदि ने पूर्व नियोजित तरीके से हत्या कर दी थी। 

    दबंगों की गुंडागिरी के कारण उनके खिलाफ कोई भी गवाही देने सामने नहीं आता है। अगर कोई आ भी गया तो उसे धमका कर गवाही से पलटा दिया जाता है। ऐसे शातिर बदमाश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर मामले की पारदर्शक जांच कराने की गुहार जिला प्रशासन से भीम आर्मी के निशांत मोरे, जीतू घोरपड़े, प्रताप राजपूत, राहुल भामरे, विश्वास चौहान, विनय तिवारी, चेतन देवरी, पंकज गायकवाड, हर्षल महाजन आदि कार्यकर्ताओं ने लगाई है।