खावटी अनुदान के काम में जुटे शिक्षक

  • आदिवासियों पर लाकडाउन का बुरा असर

Loading

शिरपुर.  कोरोना महामारी के कारण पिछले 8-10 महीने से लॉकडाउन (Lockdown) में सबसे बुरी तरह से गरीब वर्ग प्रभावित हुआ। जिसके चलते राज्य सरकार की ओर से आदिवासी समुदाय (Tribal community) के लिए खावटी अनुदान (Khawati Grant Scheme) देने की घोषणा की गई है। जिसकी जानकारी जामण्यापाडा आश्रमशाला के शिक्षक गांव-गांव पहुंचकर जानकारी जुटा रहे हैं।

कोरोना महामारी (Corona epidemic) में सबसे बुरा असर राज्य के आदिवासी समुदाय पर पड़ा है। जिसके चलते उन्हें सहायता देने के लिए ‘खावटी अनुदान’ देने का फैसला राज्य सरकार के आदिवासी विकास विभाग ने लिया है। जिसकी जानकारी जुटाने का काम आश्रमशाला के शिक्षक बखूबी निभा रहे हैं। जामण्यापाड़ा आश्रमशाला के शिक्षक आंबा, बोरमोली, भिलटपाडा आदि गांवों में जाकर जानकारी संकलित कर सहायता दिलाने का काम कर रहे हैं।