तहसीलदार ने पकड़े रेत की तस्करी करने वाले टैक्टर

Loading

धुलिया. पांझरा नदी  से बड़े पैमाने पर रेत की तस्करी करने की शिकायतें मिलने के बाद स्थानीय राजस्व विभाग नींद से जाग कर शुक्रवार तड़के 3 ट्रैक्टरों पर कार्रवाई कर उन्हें जब्त किया है.

धुलिया ग्रामीण तहसील गायत्री सैंदाणे ने राजस्व विभाग के कर्मियों के साथ शुक्रवार तड़के पाँच बजे रेत से भरे ट्रैक्टरों का पीछा कर उन्होंने दो रेत और एक पत्थर से भरे टैक्टर को वडजाई से बिना नम्बरों के तीन पितरों को तस्करी करते रंगे हाथ पकड़ा है तहसीलदार ने तस्करी के आरोप में ट्रैक्टर चालक अफ़ज़ल शेख यूसुफ, अब्दुल अंसारी और अशोक पुष्कर को धर दबोचा हैं.

इस कार्यवाही को ग्रामीण तहसीलदार गायत्री सैंदाणे के निर्देशन में पर्यवेक्षक तहसीलदार प्रथमेश घोलप, नगांव सर्कल सी.यू. पाटिल, मुकटी पटवारी विजय पाटिल, चिंचखेडे पटवारी बाविस्कर, बांगर मुकटी, जापी पटवारी महाजन ने अंजाम दिया है.