Truck owners strike to increase fare

    Loading

    धुलिया. किराया बढ़ाने की मांग को लेकर ट्रक चालक (Truck Driver) और मालिक (Truck Owner) पिछले दो दिनों से हड़ताल (Strike) पर हैं। मातोश्री ट्रक ड्राइवर्स एंड ओनर्स एसोसिएशन ने बुधवार को धरना दिया। यदि 2 दिन के अंदर मांगों पर फैसला नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। ऐसी चेतावनी संगठन की ओर से दी गई है। 

    यह आंदोलन अवधान इंडस्ट्रियल इस्टेट में हुआ। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी उछाल आया है। ट्रक चालकों और मालिकों की स्थिति भी सामान्य है। नतीजतन, उनके लिए मौजूदा दरों पर घर चलाना मुश्किल हो गया है, इसलिए किराया बढ़ाया जाना चाहिए। प्रति टन 5 किलो की छूट दी जानी चाहिए। विभिन्न मांगों को लेकर ट्रक चालक व मालिक संघ दो दिनों से हड़ताल पर हैं। 

    इस आंदोलन में मातोश्री ट्रक चालक और मालिक वेल्फेयर एसोसिएशन के निलेश पाटिल, सावकार देसले, कमलेश पाटिल, राकेश वाघ, सोनू मराठे, सोनू तोटे, परमेश्वर शिंदे, रोहित वाघ, समाधान वाघ, रविंद्र भदाणे, सुनील पाटिल, प्रेमचंद बडगुजर, जगदीश पाटिल, जितेंद्र कर्पे आदि ने भाग लिया।