Vaccination campaign in Shirpur, Tehsildar showed green

    Loading

    शिरपुर. ल्यूपिन फाउंडेशन और आईडीएच संयुक्त रूप से ल्यूपिन फाउंडेशन के संस्थापक स्वर्गीय देश गुप्ता की पुण्यतिथि को सेवा दिवस के रूप में मनाते हैं। शिरपुर तहसीलदार (Shirpur Tehsildar) आबा महाजन ने उनकी याद में कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) जागरूकता अभियान वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

    कोरोना महामारी ने जहां हर किसी पर कहर बरपा रखा है। वहीं तमाम परेशानियां सबके सामने हैं, लेकिन आज भले ही कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई हो, लेकिन इस कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को समझना आसान नहीं होगा। ल्यूपिन की ओर से कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाया गया। 

    5 जुलाई तक चलेगा कार्यक्रम

    यह अभियान पूरे शिरपुर तहसील में लागू किया जाएगा और इसकी अवधि 26 जून से 5 जुलाई तक होगी। चूंकि ग्रामीण क्षेत्रों में अनपढ़ या बूढ़े लोगों को टीकाकरण के बारे में जानकारी नहीं है, उन्हें इसके महत्व को समझाने के लिए प्रचार किया जाएगा। इस अवसर पर बीसीआई के गौरव पाटिल, संदीप तोरवणे (शिरपुर मंडल प्रबंधक) ल्यूपिन फाउंडेशन शिरपुर के शैलेंद्र पाटिल, कृशिमिन प्रवीण पाटिल, दिनेश कुंकारी, सतीश सोनवणे आनंद सावले और सुशील इंदवे उपस्थित थे।