Wire theft from farm warehouse exposed, 7 thieves in the clutches of Mohadi police

    Loading

    धुलिया. मोहाडी पुलिस ने गोदाम से सेंधमारी मामले का खुलासा किया है। सात चोरों से चोरी के 16 बंडल जाली के तार बरामद किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार 24 मई को मोहाडी पुलिस थाना क्षेत्र के मोघन गांव में ग्राम पंचायत की पानी की टंकी के पास स्थित गोदाम के ताले तोड़ कर अज्ञात चोरों ने निरेश अशोक नानकर के खेत गोदाम में सेंधमारी कर 63 हजार मूल्य के 21 बंडल तार जाली चुरा लिए थे। निलेश ने मोहाडी थाने में मामला दर्ज कराया था।

    थाना प्रभारी अधिकारी योगेश राजगुरु को सूत्रों से जानकारी मिली कि इस चोरी की वारदात को मोघन के संदिग्ध चोर रोशन पाटिल ने अंजाम दिया है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की।

    रोशन की मुखबिरी पर पुलिस ने जनार्दन उर्फ नानू प्रमोद पाटिल, राकेश निंबा माली, तुषार गोरख जाधव, शुभम निंबा माली, चंद्रशेखर उर्फ चंद्र्या पंढरीनाथ को नामजद आरोपी बनाया गया है। इस चोरी का पर्दाफाश पीएसआई मुस्तफा मिर्जा, आर।एस। दराडे, शाम काले, अजय दाभाडे, गणेश भामरे, सचिन वाघ व जितेंद्र वाघ आदि ने किया है।