जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के 30,000 अभ्यार्थियों ने BSF भर्ती परीक्षा में लिया हिस्सा

Loading

जम्मू. केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के करीब 30,000 अभ्यार्थियों ने सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) (BSF), और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) (CISF) में भर्ती होने के लिए रविवार को लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि अभ्यार्थी जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के 20 जिलों और लद्दाख  (Ladakh) के दो जिलो से थे। उन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिए सुरक्षा उपायों का कड़ाई से पालन करते हुए विभिन्न केंद्रों में परीक्षा दी।

प्रवक्ता ने बताया कि शारीरिक सहन-शक्ति परीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा में योग्य घोषित किए गए करीब 34,000 अभ्यार्थियों को बीएसएफ और सीआईएसएफ में पुरुष एवं महिला कांस्टेबल पदों (सामान्य ड्यूटी) पर भर्ती के वास्ते लिखित परीक्षा के लिए बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि सिर्फ जम्मू के ही नहीं, बल्कि कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों के अभ्यार्थियों में भी काफी उत्साह था। गैर हाजिरी का प्रतिशत बहुत कम रहा।'(एजेंसी)