AP Grama Sachivalayam 2020: इन पदों पर 20 सितंबर को होगी परीक्षा

Loading

आंध्र प्रदेश पंचायत राज मंत्री रामचंद्र रेड्डी ने बुधवार को जानकारी दी है कि, गांव और वार्ड सेक्रेट्रेरिएट्स (AP Grama Sachivalayam 2020) पदों पर भर्ती परीक्षा 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी। उन्होनें यह जानकारी वर्चुअल मीटिंग के जारिए दी। इस मेटिंग में मीडिया समेत सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी और दूसरे ऑफिसर्स मौजूद थे।आपको बता दें कि भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी तक मांगे गए थे।

उन्होंने बताया कि कुल 14 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इन 16,208 पदों पर कुल 10,56,931 उम्मीदवारों ने  आवेदन किया हैं। सुबह 2221 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा ली जाएगी, वहीं दोपहर में 1068 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी।

कोरोना पॉजिटिव उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्रों पर आइसोलेशन कमरे होंगे। ऐसे कमरों में परीक्षक पीपीई किट पहनकर रहेंगे। उन्होंने बताया कि  पिछले साल 1.10 लाख वैकेंसी भरी गईं हैं। अभी तक 10 लाख स्टूडेंट्स ने हॉल टिकट डाउनलोड किए हैं।

पंचायत सेक्रेटरी, विलेज रेवेन्यू ऑफिसर, एएनएम/मल्टी पर्पस हेल्थ असिस्टेंट, विलेज फिशरिज असिस्टेंट, विलेज हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट, विलेज सेरिकल्चर असिस्टेंट, ग्राम महिला समरक्षणा कार्यदर्शनी, इंजीनियर असिस्टेंट, पंचायत सेक्रेटरी डिजिटल असिस्टेंट, विलेज सर्वेयर, वेलफेयर एंड एजुकेशन असिस्टेंट, एनिमल हस्बेंडरी असिस्टेंट आदि पदों पर भर्ती की जा रही है।