ASHA Trainer Recruitment 2020 : बिहार आशा ट्रेनरों की 500 वैकेंसी, पढ़ें डिटेल

Loading

Bihar SHSB ASHA Trainer Recruitment 2020 : सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए सुनहरा मौका है। बिहार सरकार के राज्य स्वास्थ्य समिति (एसएचएसबी, एनएचएम) ने जिला आशा ट्रेनरों के पद पर 500 वैकेंसी निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

शैक्षणिक योग्यता 

कैंडिडेट को ANM / GNM में डिप्लोमा व 2 साल का अनुभव हो या BAMS / BUMS / BHMS की डिग्री व दो साल का अनुभव या पब्लिक हेल्थ/सोशल वर्क/सोशल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया हुआ हो।

आयु सीमा 

25 वर्ष से 60 वर्ष (आयु की गणना 1 सितंबर 2020 से की जाएगी।)

चयन

कैंडिडेट की योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी। इसमें 100 में से मार्क्स दिए जाएंगे। एकेडमिक क्वालिफिकेशन से 50 मार्क्स तय किए जाएंगे। 25 मार्क्स अनुभव से होंगे। महिलाओं को 10 नंबर अतिरिक्त मिलेंगे। रिटायर स्टाफ नर्स/नर्स/सिस्टर ट्यूटर को भी 10 मार्क्स का फायदा होगा। कंप्यूटर सर्टिफिकेट जिसके पास होगा, उसे 5 मार्क्स दिए जाएंगे।

चुने गए कैंडिडेट्स को टीओटी (ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर) कराया जाएगा। टीओटी में प्राप्त मार्क्स के आधार पर जिला आशा ट्रेनरों का फाइनल चयन किया जाएगा। इसके बाद पास अभ्यर्थियों से जिलों में ट्रेनिंग कराई जाएगी और ट्रेनिंग के बाद उनका भुगतान संबंधित जिला द्वारा एनएचएम, भारत सरकार के नियमों के अनुसार किया जाएगा।