Job interveiw

Loading

मुंबई. इस साल नौकरियों की सूचनाओं (जॉब पोस्टिंग) (Job posting) में छह प्रतिशत की गिरावट रहने का अनुमान है। हालांकि पिछले कुछ महीने में इनमें तेजी आयी है, जिससे 2021 यानी नये साल की सकारात्मक शुरुआत होने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। दी मॉन्स्टर एम्प्लॉयमेंट रिपोर्ट 2020(The Monster Employment Report 2020) के अनुसार, इस साल की पहली तिमाही में जॉब पोस्टिंग पिछले साल की तुलना में नौ प्रतिशत की तेजी के साथ सकारात्मक रही।

हालांकि महामारी के चलते नुकसान हुआ और इसके कारण साल में जॉब पोस्टिंग में छह प्रतिशत कमी रहने की आशंका है। रिपोर्ट में कहा गया, अच्छी बात है कि पिछले कुछ महीनों में जॉब पोस्टिंग में तेजी आयी। इससे 2021 की अच्छी शुरुआत की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, मॉन्स्टर के पोर्टल पर नौकरियां खोजने वाले और देने वाले दोनों में तेजी आयी है। इससे पता चलता है कि कोविड-19 के निचले स्तर की तुलना में रोजगार बाजार में सुधार हो रहा है।(एजेंसी)