किरन बेदी ने मुख्य सचिव से कान्स्टेबल भर्ती पर रोक लगाने को कहा

Loading

पुडुचेरी. पुडुचेरी (Puducherry) की उपराज्यपाल किरन बेदी (Kiran Bedi) ने मुख्य सचिव अश्विनी कुमार (Ashwini Kumar) से कान्स्टेबल की भर्ती प्रक्रिया रोकने के लिए कहा है क्योंकि इसके खिलाफ शिकायतें मिली हैं। उपराज्यपाल ने एक व्हाट्एप संदेश में कहा कि उन्हें मैदानी परीक्षा डिजिटल या बायो-मैट्रिक प्रक्रिया (Digital/biometric process) के बजाय मैनुअल तरीके से संचालित करने के प्रस्तावित बदलाव को लेकर जनता से शिकायतें मिली थीं। कांस्टेबलों के 390 पदों के लिए चयन की प्रक्रिया नवंबर के पहले सप्ताह के दौरान शुरू होनी थी।

उन्होंने कहा कि शिकायतें दूरदराज के क्षेत्रों में शारीरिक मानकों और शारीरिक मजबूती परीक्षा को लेकर भी थीं जहां स्विमिंग पूल और 400-मीटर-ट्रैक उपलब्ध नहीं हैं। बेदी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए तथा यह सरकार द्वारा अनुमोदित और अधिसूचित नियमों के अनुसार होनी चाहिए। बेदी ने कहा कि किसी भी बदलाव के गंभीर परिणाम होंगे और मामला अदालत में जा सकता है। इसलिए, उन्होंने मुख्य सचिव एवं गृह विभाग के प्रभारी से कहा है कि प्राप्त शिकायतों पर एक सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्णय लेने तक भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगायी जाए। इसके अलावा, बेदी ने कुमार से कहा कि वह तुरंत संबंधित फाइलों को उनके समक्ष प्रस्तुत करें।(एजेंसी)