भारतीय रेलवे में 3378 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास जल्द करें  अप्लाई

    Loading

    Indian Railway Recruitment 2021: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने दक्षिण रेलवे (Southern Railway) के तहत अपरेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि, आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू होकर 30 जून को समाप्त होगी।

    उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://sr.indianrailways.gov.in/view_section.jsp?lang=0&id=0,4,1618,1796 पर क्लिक करके इन पदों (Indian Railway Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं।  साथ ही इस लिंक https://sr.indianrailways.gov.in/view_section.jsp?fontcolor=black&backgroundColor=LIGHTSTE पर क्लिक करके भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (Indian Railway Recruitment 2021) भी देख सकते हैं।  

    भर्ती (Indian Railway Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 3378 रिक्तियों की भर्ती की जाएगी, जिसमें से 936 रिक्तियां कैरिज वर्क्स, पेरम्बूर के लिए, 756 रिक्तियां गोल्डनरॉक वर्कशॉप के लिए और 1686 सिग्नल और टेलीकॉम वर्कशॉप, पोदनूर के लिए के लिए हैं।  

    महत्वपूर्ण तिथियां
    आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जून 2021

    वैकेंसी
    कैरिज वर्क्स, पेरम्बूर- 936 पद
    गोल्डनरॉक वर्कशॉप – 756 पद
    सिग्नल और दूरसंचार कार्यशाला, पोदनूर – 1686

    योग्यता मानदंड
    उम्मीदवारों के पास 10 वीं / ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

    आयु सीमा
    उम्मीदवारों की आयुसीमा 15 से 24 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी) के बीच होनी चाहिए।

    आवेदन शुल्क
    आवेदन शुल्क रु. 100/-
    एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं