B.Tech पास के लिए निकली वैकेंसी, सैलरी 1 लाख से अधिक

    Loading

    नई दिल्ली. सरकारी नौकरी की (Government Jobs) चाह रखने वाले बीटेक कैंडिडेट्स के पास उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (UJVNL) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। यूजेवीएनएल ने नोटिस जारी कर दी है, जिसके अनुसार असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी के 21 पदों पर भर्तियां होनी हैं। इसमें 10 पद इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल, 10 पद सिविल इंजीनियरिंग और एक पद जियोलॉजिस्ट के लिए हैं। 

    कैंडिडेट्स को असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी और जियोलॉजिस्ट ट्रेनी पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। अभ्यर्थी अपने आवेदन गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर के परीक्षा एवं चयन प्रकोष्ठ की वेबसाइट http://www.tscpantnagar.com पर जाकर कर सकते हैं। 

    पदों का विवरण

    सैलरी 

    • असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल)-लेवल-10, 56100-177500
    • असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी (सिविल)- लेवल-10, 56100-177500
    • जियोलॉजिस्ट- लेवल-10, 56100-177500

    आवेदन शुल्क 

    • 800 रुपए (सामान्य वर्ग/ओबीसी/इडब्लूएस के लिए)
    • 400 रुपये (एससी/एसटी वर्ग के लिए)

    उम्र 

    कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग, उत्तराखंड के एक्स सर्विसमैन व उत्तराखंड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के डिपेंडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में 5  साल की छूट होगी। 

    शैक्षिक योग्यता

    • असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल)-इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए।  साथ ही सामन्य वर्ग/ओबीसी और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों के बैचलर में अंक न्यूनतम 55% होने चाहिए। 
    • असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी (सिविल)- लेवल-सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री। साथ ही सामन्य वर्ग/ओबीसी और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों के बैचलर में अंक न्यूनतम 55% होने चाहिए। 
    • जियोलॉजिस्ट ट्रेनी- लेवल-जियोलॉजी में एमएससी/एप्लाइड जियोलॉजी में एमटेक न्यूनतम 55% अंकों के साथ होना चाहिए।