UPSC NDA I, II 2020 लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करे चेक

Loading

नई दिल्ली. लोक सेवा आयोग, यूपीएससी (Union Public Service Commission, UPSC) ने एनडीए, 2020 (NDA /NA I, II  2020) का रिजल्ट जारी किया है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे देख सकते हैं। अगले राउंड के लिए कैंडीडेट्स के प्रोविजनल लिस्ट दिए जा चुके है। एसएसबी इंटरव्यू के बाद फाइनल मार्क्स दिए जाएंगे। चुने गए उम्मीदवारों को दो हफ्ते के भीतर रिक्रूटिंग वेबसाइट – joinindianarmy.nic.in – पर रजिस्टर करना होगा।

परीक्षा हुई थी स्थगित

गैरतलब है कि, इस साल नेशनल डिफेंस एकेडमी की 145वीं और 146वीं कोर्स और इंडियन नेवल एकेडमी की 106वीं और 107वें राउंड की परीक्षा का आयोजन एक साथ किया गया था। अप्रैल महीने की UPSC NDA I परीक्षा 2020 को टालने के बाद ऐसा किया गया। अब प्रोविजनल लिस्ट रिलीज कर दी गई है। 

जमा करना होगा सर्टिफिकेट

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक एसएसबी इंटरव्यू के दौरान संबंधित सर्विस सेलेक्शन बोर्ड में आयु और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सर्टिफिकेट जमा करना होगा। कैंडीडेट्स को ओरिजनल सर्टिफिकेट को संघ लोक सेवा आयोग नहीं भेजना होगा।