माथाडी मजदूर नेता स्व अण्णासाहेब पाटिल की जयंती मनी

Loading

पिंपरी. मेहनतकश, माथाडी मजदूरों और गरीब जनता स्वाभिमान से जी सके, इसके लिए अपना जीवन व्यतीत करने वाले माथाडी मजदूरों के देवता स्व अण्णासाहेब पाटिल की 87वीं जयंती शुक्रवार को मनाई गई. 

पिंपरी-चिंचवड शहर में चिंचवड़ के केसबी चौक स्थित उनके अर्ध स्मारक पर महाराष्ट्र मजदूर संगठन के अध्यक्ष तथा मजदूर नेता इरफान सय्यद व माथाडी मजदूरों की ओर से माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया.

जयंती का यह कार्यक्रम महामारी कोरोना संकट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से ध्यान रखकर संपन्न हुआ. इस मौके पर महाराष्ट्र मजदूर संगठन के कार्याध्यक्ष परेश मोरे, महासचिव प्रवीण जाधव, सलाहकार बालासाहेब शिंदे, खंडू गवली, मुरलीधर कदम, भिवाजी वाटेकर, मारुती आप्पा कौदरे, सर्जेराव कचरे, संदीप मधुरे, पांडुरंग कालोखे, आबा मांढरे, सतीश कंठाले, श्रीकांत मोरे, सुनील सावले, गोरख दुबाले, शंकर शिंदे, गुलाब शिंदे, सोमा फुगे समेत पिंपरी-चिंचवड और चाकण-तलेगांव एमआईडीसी के माथाडी मजदूर बड़ी संख्या में उपस्थित थे.