डॉ. मल्लिनाथ कलशेट्टी ‘स्टार कोरोना योद्धा पुरस्कार’ से सम्मानित

Loading

कोल्हापुर. कोरोना प्रतिबंध उपाय और शहर की स्वच्छता में बेहतरीन कार्य के लिए नागांव के ‘स्टार एकेडेमी’ स्वयंसेवी संस्था की ओर से स्थानीय महानगरपालिका के कमिश्नर डॉ. मल्लिनाथ कलशेट्टी को ‘स्टार कोरोना योद्धा पुरस्कार’ देकर सम्मानित किया गया.

कमिश्नर डॉ. मल्लिनाथ कलशेट्टी ने पूरे शहर में एक महास्वच्छता अभियान को गति दी. इससे पूरे शहर में आज स्वच्छता का काफी अच्छा कार्य हुआ है. इसके अलावा कोरोना महामारी के संकट में भी उन्होंने शहर में काफी बेहतरीन उपाय किए. कोल्हापुर महानगरपालिका क्षेत्र में हर रविवार चल रही स्वच्छता मुहिम, प्लास्टिक निर्मूलन, जयंती नाला स्वच्छता मुहिम के उत्कृष्ट कार्य पर संज्ञान लेते हुए हातकणंगले तहसील स्थित नागांव के स्टार एकेडेमी की ओर से उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार का वितरण एकेडेमी के अध्यक्ष दीपक शेटे, उपाध्यक्ष शिवाजी पाटिल उपस्थित थे. स्टार एकेडेमी के कार्य की आयुक्त कलशेट्टी ने विस्तार से जानकारी ली साथ में उनके विभिन्न कार्य के लिए सराहना भी की.